December 27, 2025

तख्तगढ़ में निशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन, 25 मरीजों की हुई सर्जरी

दिनेश हल्लन, नूरपुरबेदी: धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रही जन अधिकार कल्याण समिति एवं दून सभा नूरपुर बेदी ने दिवंगत राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित दिवंगत पत्रकार एवं समाजसेवी देवरतन चौधरी की स्मृति में उनके पुत्र हरीश चौधरी यूएसए एवं चौधरी परिवार के सहयोग से आज तख्तगढ़ में निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन प्रख्यात समाजसेवी डॉ. आर.एस. परमार ने किया। उन्होंने कहा कि चौधरी देवरतन एक ईमानदार और निष्पक्ष व्यक्ति थे और उन्होंने अपने समय में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया। चौधरी देवरतन को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को शिविर लगाने की प्रक्रिया को सरल बनाना चाहिए । क्योंकि इससे आयोजकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। डॉ. चरणजीत सिंह विधायक चमकौर साहिब ने कहा कि सोसायटी द्वारा नेत्र शिविर लगाने का प्रयास सराहनीय है तथा वे लंबे समय से ऐसे शिविर लगाते आ रहे हैं। उन्होंने संस्था को पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। पूर्व विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्यों की सराहना की। बलबीर सिंह भट्टों, मा. मोहन सिंह भैनी और राजेश चौधरी ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और धन्यवाद दिया। शिविर के दौरान डॉ. चरणजीत सिंह और उनकी टीम ने 252 नेत्र रोगियों की जांच की, जिनमें से 25 रोगी सर्जरी के योग्य पाए गए। इन मरीजों का बाद में श्री आनंदपुर साहिब में ऑपरेशन किया गया। इस अवसर पर सरपंच पूनम रानी तख्तगढ़, डॉ. हैप्पी, राणा धर्मपाल पंच प्रवीण कुमारी पंच, राजकुमार आजमपर, दर्शन कुमार पीटी , देसराज सैनी , मा मोहन सिंह भैणी, गोपाल चंद, राकेश कुमार गोजा , रमेश मक्खन तख्तगढ़, प्रीतम सिंह मवा , परवीन कुमार, मा राम सिंह मा, कुलदीप चड्ढा, मा शिंगारा सिंह बैंस, गुरमेल सिंह भट्टो, डॉ. अविनाश कुमार, मा नानक चंद , मा देवराज, मा गुरनैब सिंह जेतेवाल, जगतार सिंह , गुरदेव सिंह , प्रिंस , रामजी दास , नवीन विशिष्ट, पम्मी एमएच मौल, सोहन लाल चेची व रविंदर धीमान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *