हरमंदिर साहिब से गुरबाणी का प्रसारण होगा मुफ्त: भगवंत मान
मुख्यमंत्री के इस बयान पर भड़के विपक्षी दल,
एसजीपीसी ने भी दी तीखी प्रतिक्रिया
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब से गुरबाणी का प्रसारण सभी के लिए मुफ्त किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार 20 जून को विशेष सत्र के दौरान विधानसभा में प्रस्ताव पेश करेगी। भगवंत मान ने कहा कि समय की मांग है और वह सिख गुरद्वारा अधिनियम 1925 में एक नया खंड जोड़ने जा रहे हैं। इस संबंध में 20 जून को पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के उपरांत विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे सिख धर्म के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप बताते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की संप्रभुता को चुनौती देना बताया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है कि सिख गुरुद्वारा अधिनियम 1925 में संशोधन करने का अधिकार राज्य सरकार को नहीं है व इसमें सिर्फ संसद में ही संशोधन किया जा सकता है। शिरोमणि अकाली दल इस विषय पर पहले ही अपनी प्रतिक्रिया विपरीत प्रतिक्रिया दे चुका है। कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा ने अपने ट्वीट में कहा है कि पंजाब सरकार मौजूदा सिख गुरुद्वारा अधिनियम 1925 के साथ न तो छेड़छाड़ कर सकती है न ही इसमें कोई संशोधन कर सकती है। खैरा ने कहा कि पंजाब सरकार मात्र प्रस्ताव पारित कर केंद्र के पास भेज सकती है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के संशोधन के लिए राज्य सरकार अधिकृत ही नहीं है। जबकि एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि सिख गुरुद्वारा अधिनियम 1925 में राज्य सरकार हस्तक्षेप कर ही नहीं सकती है। हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पंजाब सरकार इस मुद्दे को छेड़ कर आग से खेलने की कोशिश कर रही है। अगर भगवंत मान इससे खेलने का प्रयास करेंगे तो आने वाले नतीजे की जिम्मेवारी सरकार पर होगी। उन्होंने कहा कि भगवंत मान पंजाब के शांति पूर्वक माहौल को खराब करने का प्रयास न करें।
