वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष एवं डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में कार्य करते हुए जिला रैडक्रास सोसाइटी द्वारा अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के सीआरएस के तहत महर्षि दयानंद स्टेडियम में बुधवार को वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व चिन्हित 420 लाभार्थियों को लगभग 77.65 लाख रुपये की लागत से 1782 सहायक उपकरण वितरित किए गए। यह उपकरण भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को द्वारा प्रदान किए गए। वितरण से पहले पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण एवं परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव देवेंद्र चहल ने कहा कि डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण लाने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एपीसीपीएल के सीईओ गम्पा ब्रह्माजी राव ने किया। इसके अलावा एपीसीपीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। वितरण शिविर में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, स्मार्ट फोन, सुनने की मशीन, वॉकर, व्हीलचेयर, चश्मा, बैसाखी, घुटने व कमर के बेल्ट, छड़ी, कुर्सी सहित कई सहायक उपकरण लाभार्थियों को प्रदान किए गए।
