March 18, 2025

शेयर बाजार का झांसा देकर 10 लाख की ठगी

1 min read

महिला समेत गिरोह ने दिया अंजाम, चौपासनी पुलिस जांच में जुटी

जोधपुर: ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को फंसाने वाले साइबर ठगों ने एक और शिकार बना लिया। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में रहने वाले कुलदीप शर्मा को शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का लालच देकर 10 लाख 42 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। इस मामले में मुख्य आरोपी एक महिला मीरा पटेल बताई जा रही है, जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित कुलदीप शर्मा ने बताया कि मीरा पटेल ने उसे ऑनलाइन शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने का झांसा दिया। उसे भरोसा दिलाया गया कि उसका पैसा सुरक्षित रहेगा और कुछ ही समय में उसे शानदार रिटर्न मिलेगा। मीरा पटेल की बातों में आकर उसने अलग-अलग किस्तों में 10 लाख 42 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब पैसे निकालने की बात आई, तो महिला और उसके साथियों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए।

जब ठगी का अहसास हुआ, तो पीड़ित ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस अब इस गिरोह की तलाश में जुट गई है। मामले की जांच थाना अधिकारी ईश्वरचंद पारीक कर रहे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब जोधपुर में इस तरह की ठगी हुई हो। हाल ही में कृष्णा नगर के एक डॉक्टर से भी 62 लाख की ठगी हो चुकी है। पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन ठग नए-नए तरीकों से लोगों को फांस रहे हैं।

शेयर बाजार या किसी अन्य ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें। पैसे ट्रांसफर करने से पहले पूरी तरह से जांच-पड़ताल करें। यदि आपको ठगी का संदेह हो, तो तुरंत साइबर सेल या पुलिस से संपर्क करें।

आपके साथ भी ऐसी कोई घटना हुई हो, तो बिना देरी किए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।