December 25, 2025

फ्रांस ने राफेल पर पाकिस्तान के झूठ को किया बेनकाब

नई दिल्ली: भारत की कूटनीति अब अपना असली रंग दिखा रही है। एक तरफ पाकिस्तान बौखलाया हुआ है तो दूसरी तरफ दुनिया के बड़े बड़े मुल्क खुलकर भारत के समर्थन में उतर चुके हैं। इन देशों ने न सिर्फ भारत का साथ दिया बल्कि पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया। जो लोग कह रहे थे कि फ्रांस सोर्स कोड नहीं मिला, उन्हें भी जवाब मिल गया। कोई भी देश किसी को भी सोर्स कोड नहीं देता। अमेरिका तक एफ-35 का कोड नहीं देता। लेकिन इन सब से इतर भारत के साथ डिप्लोमैटिक सपोर्ट और फिर राफेल पर झूठ फैलाने वालों को जवाब दिया गया। फ्रांस ने कह दिया कि हमारे पास कोई जानकारी नहीं कि कोई राफेल गिराया गया है।

फ्रांस ने कहा कि भारत का ऑपरेशन आतंक के खिलाफ है और पूरा समर्थन के लायक है। फ्रांस ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का साथ देकर साबित कर दिया कि वो सिर्फ हथियार बेचने वाला नहीं बल्कि भारत का सच्चा सहयोगी है। पाकिस्तान की सेना ने झूठा दावा करते हुए सोशल मीडिया के हवाले से दावा किया था कि उसने भारतीय वायुसेना के पांच विमानों को मार गिराया है, जिसमें तीन फ्रांसीसी निर्मित राफेल भी शामिल हैं। पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने संवाददाताओं को बताया था कि पहले भारतीय हवाई हमलों के प्रतिशोध में पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के भीतर से इन विमानों को निशाना बनाया गया। वहीं पाक पीएम ने राफेल को मार गिराए जाने की जानकारी का सोर्स सोशल मीडिया बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *