भडवार के चार छात्रों ने नेशनल मीन्स कम मैरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा की पास
बेबाक़ शर्मा, जसूर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भडवार के चार छात्रों नितिन जरियाल, पीयूष जरियाल, प्रिया, नबिथ वर्मा ने एस.सी.ई.आर.टी सोलन द्वारा 10 नवम्बर 2024 को हिमाचल प्रदेश में आयोजित की गई नेशनल मीन्स कम मैरिट स्कॉलरशिप, जिसका परिणाम 3 अप्रैल को घोषित किया गया, उसमें इस छात्रवृत्ति परीक्षा को उतीर्ण कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भडवार तथा माता पिता का नाम चमकाया है। इस परीक्षा को पास करने पर प्रत्येक छात्र को सालाना 12000 रुपए आगामी चार वर्षों तक मिलते रहेंगे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय के समस्त अध्यापकों तथा बच्चों उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
