चम्बा मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड के लिए मिल रही चार माह की तारीख
पवन भारद्वाज, चंबा: रेडियोलॉजिस्ट की कमी का खामियाजा मरीजों को पड़ रहा भुगतना पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को चार माह की लंबी तारीख दी जा रही है। इसकी वजह से मरीज काफी परेशान हैं।
रेडियोलॉजिस्ट की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि चंबा मेडिकल कॉलेज में एक ही रेडियोलॉजिस्ट पिछले पांच माह से कार्य कर रहा है।
वह सुबह से शाम तक मरीजों के अल्ट्रासाउंड करने में व्यस्त रहते हैं। मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण कई मरीजों को अल्ट्रासाउंड की लंबी तारीख देनी पड़ती है। हालांकि, गंभीर बीमार और आपातकालीन परिस्थिति वाले मरीजों का मौके पर अल्ट्रासाउंड कर दिया जाता है लेकिन सामान्य बीमारी या रूटीन के अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यह समस्या तब तक खत्म नहीं हो सकती, जब तक चंबा में रेडियोलॉजिस्ट की कमी दूर नहीं हो जाती। सोमवार को एक महिला मरीज को अल्ट्रासाउंड की 26 मई की तारीख मिली।
अब जब तक महिला अल्ट्रासाउंड नहीं करवा लेती, तब तक उसका इलाज नहीं हो सकेगा। इसी तरह कई अन्य मरीज भी समय पर अल्ट्रासाउंड नहीं होने से परेशान हैं। तीमारदारों हंसराज, शक्ति प्रसाद, विनोद कुमार, सुरेश ठाकुर, रणवीर सिंह, किशोर, मान सिंह और योगराज ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि मेडिकल कॉलेज चंबा में रेडियोलॉजिस्ट की भर्ती करके अल्ट्रासाउंड की समस्या का समाधान किया जाए। मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. मानिक सहगल ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण यह समस्या आ रही है। सरकार से चंबा में अतिरिक्त रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करने की मांग की गई है।