March 15, 2025

पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की

1 min read

ऊना/सुखविंदर/10 अगस्त ;- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत आज गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने गांव गणु मंदवाडा से की। इसके तहत अलग-अलग पंचायतों में जाकर उस गांव की मिट्टी को कलश में भरकर महोत्सव के समापन समारोह में यह दिल्ली पहुंचाई जाएगी। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि देना है। ‌इस अभियान के तहत देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग गांवों से कलशों में मिट्टी लाई जाएगी। यह मिट्टी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर स्थित अमृत वाटिका को बनाने में उपयोग में लाई जाएगी। यहां एक स्मारक भी बनाया जाएगा। इस स्मारक का नाम शीलाफलम होगा जिस पर आजादी की लड़ाई में शामिल हुए शहीदों का नाम दर्ज किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ” मेरी माटी मेरा देश” अभियान की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि इसके तहत आजादी की लड़ाई में शामिल हुए उन शहीदों का नाम दर्ज किया जाएगा जो स्वतन्त्रता संग्राम में शामिल तो हुए थे, लेकिन उनके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत हर नगर, हर पंचायत व हर गली मोहल्ले से माटी को इकट्ठा किया जाएगा ‌और इस माटी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय , वन्दे मातरम्, आदि जयघोषों से आजादी के महोत्सव को रंगमय बना दिया।