गगरेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने बड़ा तालाब भंजाल में फहराया तिरंगा
1 min read
ऊना/सुखविंदर 15 अगस्त:- गगरेट विधानसभा क्षेत्र के बड़ा तालाब भंजाल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने ध्वजारोहण किया और शहीदों को श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किए।इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि हमारे देश की कमान एक ऐसे व्यक्ति के पास है जिसके नाम का विदेशों में भी डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 में भारतीय जनता पार्टी केंद्र में अपनी फिर से सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि जिन शहीदों ने हमें आजादी दिलाई। हमें उनकी कुर्बानियों को कभी भी नहीं भूलना चाहिए।इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला परिषद सदस्य सुशील कालिया, बीजेपी उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह पटियाल, राममूर्ति शर्मा, महिला नेत्री लक्ष्मी जरियाल, कैप्टन जोगिंदर पाल शर्मा, कैप्टन रमेश पराशर, प्रधान भंजाल,व गांववासी उपस्थित थे।