हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री का जिला सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया
1 min readहरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का आज जिला सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भी उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अंतिम दर्शन के दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण,कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री महिपाल ढांडा, डॉ अरविंद शर्मा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहनलाल बडोली व सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय तिरंगे में लपेटकर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया। अंतिम संस्कार से पहले हरियाणा पुलिस की टुकड़ी की ओर से गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया गया। इस दौरान श्री रणजीत सिंह चौटाला, श्री अभय चौटाला, श्री अजय चौटाला, श्री दुष्यंत चौटाला, श्री दिगविजय चौटाला, श्री करण चौटाला और श्री अर्जुन चौटाला सहित पूरे परिवार ने पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।