“यंग डॉक्टर्स फॉर सोसाइटी” नामक संस्था का गठन
राज घई, आनंदपुर साहिब: समाज में बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए नंगल-श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र के समाज को समर्पित लगभग दो दर्जन डॉक्टरों ने “यंग डॉक्टर्स फॉर सोसाइटी” नामक संस्था का गठन किया है। इस संगठन में क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत डॉक्टर शामिल हैं, जिनमें सरकारी क्षेत्र के सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब, सिविल अस्पताल नंगल, बीबीएमबी अस्पताल नंगल और विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ कई प्रसिद्ध निजी अस्पताल शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए इस सोसायटी के प्रवक्ता डॉ. जे.एस. काहल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस सोसायटी का गठन अध्यक्ष डॉ. सुरिंदर कौर, जो वर्तमान में सिविल अस्पताल नंगल की प्रभारी हैं, के नेतृत्व में किया गया है। संस्था की मुख्य संरक्षक डॉ. जतिंदर कौर को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सोसायटी में शामिल अधिकतर डॉक्टर इसी क्षेत्र से हैं और इनके अधिकतर परिवार और रिश्तेदार इसी क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से जुड़े होने के कारण चिकित्सकों के क्षेत्र के लोगों के प्रति कई कर्तव्य हैं, जिसके लिए इस संगठन से जुड़े इन चिकित्सकों ने क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ रखने के लिए अपना कुछ समय और सेवाएं देने का निर्णय लिया है। सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. सुरिंदर कौर ने बताया कि सरकार द्वारा समय-समय पर चलाई जा रही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण योजनाओं का लाभ क्षेत्र के आम लोगों तक पहुंचाने के लिए यह सोसायटी शैक्षणिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता शिविरों का आयोजन करेगी। डॉ. राजेश कुमार बैंस, उपाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न प्रकार की गलत जानकारियां देखने को मिलती हैं, जिसके कारण लोग कई बार अपना बहुमूल्य समय और मेहनत की कमाई बर्बाद कर देते हैं और इस शोषण से खुद को बचाने के लिए लोग सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। जागरूकता शिविरों के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित सटीक जानकारी प्रदान की जाएगी।
