हाथों की तरह पैर भी होंगे साफ, गुलाबी, सॉफ्ट
1 min read![हर लड़की चाहती है कि हाथों की तरह उसके पैर भी साफ, गुलाबी, सॉफ्ट और चमकदार हो जाएं, ताकि कोई भी देखे तो अपनी नजरे ही न हटा पाए। सिर्फ शादी-पार्टी में ही नहीं लड़कियां चाहती हैं कि उनके पैर हर दिन हर पल खूबसूरत दिखें, लेकिन क्या सिर्फ साबुन से पैर धोने या फिर फुट स्क्रब से रगड़ने से उनकी गंदगी साफ हो जाएगी](/wp-content/uploads/2025/01/65-19.jpg)
हर लड़की चाहती है कि हाथों की तरह उसके पैर भी साफ, गुलाबी, सॉफ्ट और चमकदार हो जाएं, ताकि कोई भी देखे तो अपनी नजरे ही न हटा पाए। सिर्फ शादी-पार्टी में ही नहीं लड़कियां चाहती हैं कि उनके पैर हर दिन हर पल खूबसूरत दिखें, लेकिन क्या सिर्फ साबुन से पैर धोने या फिर फुट स्क्रब से रगड़ने से उनकी गंदगी साफ हो जाएगी
हर लड़की चाहती है कि हाथों की तरह उसके पैर भी साफ, गुलाबी, सॉफ्ट और चमकदार हो जाएं, ताकि कोई भी देखे तो अपनी नजरे ही न हटा पाए। सिर्फ शादी-पार्टी में ही नहीं लड़कियां चाहती हैं कि उनके पैर हर दिन हर पल खूबसूरत दिखें, लेकिन क्या सिर्फ साबुन से पैर धोने या फिर फुट स्क्रब से रगड़ने से उनकी गंदगी साफ हो जाएगी? हां, पर लंबा समय लगेगा, लेकिन अगर हम कहें कि एक नुस्खा सिर्फ 3 दिन में आपके पैर चमका सकता है तो?
जी हां, पैरों को अच्छे से साफ करने के लिए आपको जरूरत है एक ऐसे उपाय की जो सस्ता भी हो और असरदार भी। इसलिए आज हम आपको इस लेख में एक ऐसी फायदेमंद रेमेडी बताने वाले हैं जिसमें 2 गोलियों का इस्तेमाल किया गया है। गोलियों से तैयार ये नुस्खा अगर आपने आजमा लिया तो पैरों की गंदगी भी साफ हो जाएगी और वो दिखने में भी अट्रैक्टिव लगेंगे। तो बिना देर किए आइए जानते हैं इन दो गोलियों और उन्हें इस्तेमाल करने के बारे में।
आपको बता दें कि कपूर एक नेचुरल इंग्रीडिएंट जिसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। कई सारे फायदों वाले कपूर को पैरों पर लगाने से स्किन इंफेक्शन का खतरा कम होता है और पैर साफ रहते हैं। फायदेमंद होने के कारण ही आज हम आपको इससे एक रेमेडी बताने वाले हैं जो पैरों की गंदगी को साफ करने में मदद करेंगी।
कपूर- 2 गोली
फिटकरी पाउडर- 1 चम्मच
नींबू- 1/2
शैम्पू- 1 चम्मच
नारियल का तेल- 1 चम्मच
गर्म पानी- 1 गिलास
सबसे पहले आप ओखली लें और उसमें कपूर का पाउडर जैसा पीस लें।
पीसे हुए कपूर को एक कटोरी में डालें और फिर उसमें आधा नींबू निचोड़ें, एक चम्मच नारियल का तेल, शैम्पू और गर्म पानी डालकर मिक्स कर लें।
जब पानी झाग-झाग हो जाए तो इसे अपने पैरों, हाथों और गर्दन जैसे डार्क बॉडी पार्ट्स पर लगाएं।
नुस्खे को 5 मिनट तक पैरों पर लगा रहने दें और जब समय पूरा हो जाए तो वेट वाइप सो पोछ लें।
देखें कैसे पहले ही इस्तेमाल के बाद आपके पैर साफ लग सकते हैं।
आप लगातार 3 दिन इस नुस्खे को आजमाएं और फिर देखें आपको कितना बेहतरीन असर दिखता है। पार्लर में पेडीक्योर-मैनीक्योर करने से बेहतर है कि आप घरेलू नुस्खे की मदद से अपने पैरों को खूबसूरत बनाते हैं। ये नुस्खा आपके शरीर के काले हिस्सों को हल्का और साफ करने में मदद करेगा।
इसके अलावा टैनिंग को रिमूव करने, स्मूथ,ग्लोइंग और फेयर स्किन देने में भी ये नुस्खा फायदेमंद साबित होगा। आप 3 दिनों तक जरूर ये नुस्खा अपनाएं और फिर असर देखें।