स्कूल की 60 छात्राओं को खाने पीने की चीजें वितरित की
देश राज शर्मा, शिमला, शिमला की सामाजिक संस्था नृत्यंजलि के अध्यक्ष हिमांशु कुमरा ने आज अपनी धर्मपत्नी श्रीमती संतोष कुमरा के जन्मदिन के उपलक्ष में शिमला के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल लक्कड़ बाजार में स्कूल की 60 कन्याओं को खाने पीने की चीजें वितरित की।
इस अवसर पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती मधु वरिष्ठ ने संस्था को और् श्रीमती संतोष कुमरा को उनके जन्मदिन पर
अपनी शुभ कामनाएं दी और उज्वल भविष्य की कामना की।
