January 26, 2026

फ़लाइंग अफ़सर इवराज कौर का पंजाब पहुंचने पर स्पीकर कुलतार सिंह संधवां और उनकी पत्नी द्वारा विशेष सम्मान

अपने परिवार और पूर्व विधायक संदोआ सहित इवराज कौर ने स्पीकर से की मुलाकात

चंडीगढ़,
भारतीय हवाई सेना में बतौर फ़लाइंग अफ़सर चुनी गई ज़िला रूपनगर के गांव हुसैनपुर की बेटी इवराज कौर का पंजाब पहुंचने पर विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां और उनकी पत्नी श्रीमती गुरप्रीत कौर संधवां द्वारा विशेष सम्मान किया गया। स्थानीय सरकारी रिहायश पर पहुंचने पर इवराज कौर को शुभकामनाएं देते हुए स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि इवराज कौर की यह प्राप्ति राज्य की अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत होगी। इस मौके इवराज कौर के साथ उनके पारिवारिक सदस्य, पूर्व विधायक स. अमरजीत सिंह संदोआ, पूर्व सरपंच जसप्रीत सिंह हुसैनपुर और सरपंच शमिंदर कौर भी मौजूद रहे।

स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि इवराज कौर का भारतीय हवाई सेना में फलाइंग अफ़सर चुना जाना पंजाब के लिए सम्मान की बात है और विदेशों में जाने का मन बनाए बैठे नौजवानों के लिए मार्गदर्शक है कि वह अपने देश में रहकर भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। स्पीकर ने राज्य के नौजवानों से अपील की कि वह भी मेहनत करें और इवराज कौर की तरह अपने परिवार और पंजाब का नाम रोशन करें। इस मौके स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां और उनकी पत्नी श्रीमती गुरप्रीत कौर संधवां ने इवराज कौर को बधाई दी और उनको शाल व यादगारी चिह्न भेंट करके  सम्मानित किया। ज़िक्रयोग्य है कि माई भागो आर्म्ड फोरसिज़ प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट फार गर्लज़, एसएएस नगर ( मोहाली) की पूर्व छात्रा इवराज कौर ने एयर फोर्स अकैडमी, डंडीगल (हैदराबाद) से अपना प्रशिक्षण पूरा किया है जिस के बाद उसे भारतीय हवाई सेना में फलाइंग अफ़सर के तौर पर कमीशन मिला है। इवराज कौर, जो फलाइंग ब्रांच में बतौर हैलीकाप्टर पायलट ज्वाईन करेगी, ज़िला रूपनगर के किसान स. जसप्रीत सिंह की बेटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *