March 14, 2025

इजरायली टैंक से गलती से हुई गोलाबारी में पांच इजरायली सैनिक मारे गये

यरूशलम, उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया शरणार्थी शिविर में इजरायली टैंक से गलती से हुई गोलाबारी में पांच इजरायली सैनिक मारे गये और सात अन्य घायल हो गये, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इजरायली सैनिकों ने गाजा शहर में प्रवेश किया और शरणार्थी शिविर पर फिर से शुरू किये गये हमले के हिस्से के रूप में इमारतों पर कब्जा कर लिया। इमारतों से कई दर्जन मीटर की दूरी पर तैनात दो आईडीएफ टैंकों ने स्पष्ट रूप से एक इमारत की खिड़की में एक बंदूक देखी और लक्ष्य की ओर दो गोले दागे। सेना ने बताया कि वह इस बात की जांच कर रही है कि सैनिकों को पहचानने में गलती कैसे हुई और उन्हें फिलिस्तीनी आतंकवादियों के रूप में क्यों पहचाना गया। आईडीएफ के अनुसार, हमास के सात अक्टूबर के हमले और बाद में गाजा पर इजरायल के हमलों में कुल 626 सैनिक मारे गये हैं।