March 15, 2025

हिमाचल संस्कृत अकादमी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक की पांच छात्राएं सम्मानित।

दौलतपुर चौक ( संजीव डोगरा )
धुसाड़ा मैं नौ अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक की पांच छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें कनिष्ठ वर्ग में प्राची कक्षा आठवीं ने मंत्रोच्चारण प्रतियोगिता में , अक्षिता कक्षा आठवीं ने गीतिका प्रतियोगिता में वहीं वरिष्ठ वर्ग में पल्लवी ने गीतिका प्रतियोगिता में , तन्वी वशिष्ट कक्षा नौवीं ने भाषण प्रतियोगिता में , और दृष्टि ने मंत्र उच्चारण प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में इन छात्राओं के सराहनीय प्रदर्शन पर प्रधानाचार्य सनम ने छात्राओं को प्रमाण पत्र दे कर बधाई दी। इस मौके पर विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।