February 24, 2025

बंगाणा में पांच दिवसीय मधु पालन प्रशिक्षण शिविर शुरू

अजय कुमार, बंगाणा, उपमंडल बंगाणा में मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के तहत मधुमक्खी पालन हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के 75 किसान मधुमक्खी पालन से संबंधित प्रशिक्षण ले रहे हैं। जानकारी देते हुए बागवानी विभाग के अधिकारी वरिंदर भारद्वाज ने बताया कि यह प्रशिक्षण बागवानी विभाग के माध्यम से बंगाणा क्षेत्र में ही दिया जा रहा है ताकि किसान इस प्रशिक्षण के माध्यम से मधुमक्खी पालन कर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सकें। क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा भी इसके ऊपर आर्थिक सहायता दी जा रही है जिससे किसान आत्मनिर्भर हो सकें।
मधुमक्खी पालन के अनेक फायदे हैं
शुद्ध मधु, रायल जेली उत्पादन, मोम उत्पादन, पराग, मौनी विष आदि। बगैर अतिरिक्त खाद, बीज, सिंचाई एवं शस्य प्रबन्ध के मात्र मधुमक्खी के मौन वंश को फसलों के खेतों व मेड़ों पर रखने से कामेरी मधुमक्खी के पर परागण प्रकिया से फसल, सब्जी एवं फलोद्यान में सवा से डेढ़ गुना उपज में फायदा होता है। इस मौके पर बागवानी विभाग के प्रसार अधिकारी अनुपम शर्मा, अरशद, किसानों में प्रदीप कुमार, बलराज शर्मा, पूर्व प्रधान प्रवीण, शशि वाल सहित कई किसान प्रशिक्षित हो रहे हैं।