प्राथमिक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय बाल वाटिका प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
🔸गांव गोच्छी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डीईओ ने किया कार्यशाला का शुभारंभ
निकटवर्ती गांव गोच्छी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार से शुरू हो गया। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम बैच में 46 प्राथमिक अध्यापक प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना ने कार्यशाला का शुभारंभ करते सभी प्राथमिक अध्यापकों को प्रशिक्षण की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाल वाटिका पूर्व-प्राथमिक स्तर का एक खेल आधारित शिक्षण कार्यक्रम है । इसके अंतर्गत बच्चों को खेल-खिलौनों से संबंधित शिक्षण सहायता से शिक्षा दी जाती है।
वहीं बीईओ अशोक कादयान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शिक्षक मार्गदर्शिका व किताबी कार्य का प्रभावशाली उपयोग करने पर बल दिया।
उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को बाल वाटिका में अधिक से अधिक बच्चों के दाखिला के लिए प्रेरित किया। इस बीच एफ एल एन के नोडल अधिकारी डॉ सुदर्शन पुनिया ने बाल वाटिका-तीन की तकनीकी विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया और विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।
