रिवालसर स्कूल में ‘पहली शिक्षक मां’ कार्यक्रम का आयोजन
1 min readदेवेंद्र ठाकुर, रिवालसर: सोमवार को रिवालसार में समग्र शिक्षा के तहत प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए पहली शिक्षक मां कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समारोह में एपीएमसी अध्यक्ष जिला मंडी संजीव गुलेरीया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के संयोजक अतुल कडोहता कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षा खंड रिवालसार के अंतर्गत 56 स्कूलों के बच्चों व उनकी माताओं तथा शिक्षकों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते हुये अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में ए पी एम सी अध्यक्ष संजीव गुलेरीया ने कहा कि बच्चे की पहली शिक्षक मां होती है और इसको लेकर प्रदेश की सुक्खू सरकार ने ‘पहली शिक्षक-मां’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की अहम भूमिका रहती है। बच्चे घर पर काफी समय बिताते हैं और इसलिए परिवार, खासकर मां, बच्चे की प्रारंभिक शिक्षा के समय में उसकी मुख्य शिक्षा हितधारक बनी रहती है। उन्होने कहा की ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उदेश्य माताओं को बच्चों के साथ घर में विकासात्मक गतिविधियां करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सक्षम बनाना है। इस अवसर पर उन्होने प्रतिभावान बच्चों व उनकी माताओं को सम्मानित भी किया। इस मौके पर तहसीलदार रिवालसर, अध्यक्ष नगर पंचायत रिवालसर सुनीता गुप्ता, प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी सुखिया राम, पी टी एफ प्रधान जितेंद्र ठाकुर, प्रधानाचार्य नित्यानंद, गगन इंदौरिया, कमलेश शर्मा,पवन गुप्ता , निशांत राव, रोजी सोनी, गोपाल ठाकुर, पवन ठाकुर , लाभ सिंह, सागर कमल, कुरम शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।