December 22, 2025

कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग

गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने गैंगस्टर ने ली जिम्मेवारी

वेंकुवर ,  मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे स्थित कैफे पर दोबारा फायरिंग की गई है। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक कार में बैठकर कैफे की ओर गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं। गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने इस वारदात की जिम्मेवारी ली। सोशल मीडिया र एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में लिखा है, “जय श्री राम, सत श्री अकाल. राम राम सभी भाइयों को। आज जो कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे (Kaps Cafe), सुरे (Surrey) में फायरिंग हुई है, उसकी ज़िम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं, हमने इसको (संभवत: टारगेट को) कॉल की थी, इसको रिंग नहीं सुनाई दी तो कार्रवाई करनी पड़ी।”

कुछ दिनों पहले भी कपिल के कैफे को निशाना बनाया गया था। सर्रे पुलिस सेवा (एसपीएस) ने बताया कि उसे गुरुवार को स्थानीय समयानुसार रात 1:50 बजे एक प्रतिष्ठान से कॉल आई, हालांकि प्रतिष्ठान का नाम नहीं बताया गया. पुलिस ने कहा कि उसे 10 जुलाई की रात 1:50 बजे “120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक प्रतिष्ठान में गोलीबारी की सूचना मिली।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *