December 21, 2025

करडियाल में शार्टसर्किट से भड़की आग

एक कनाल जमीन पर पक चुकी ऑर्गेनिक गेहूं जल कर राख

जवाली, शिबू ठाकुर: उपमंडल जवाली के अंतर्गत पंचायत फारियां के करडियाल गांव में शुक्रवार बाद दोपहर गेहूं के खेत में आग लगने से नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड भी काम न आई तथा स्थानीय लोगों ने कसरत करते हुए जब तक आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जलकर स्वाह हो चुका था। 82 वर्षीय पीड़ित अमर सिंह निवासी करडियाल ने बताया कि उसने एक कनाल जमीन पर ऑर्गेनिक गेहूं बीज रखी थी तथा फसल पक चुकी थी लेकिन शुक्रवार दोपहर को खेत के बीच लगे खंभे में शार्टसर्किट होने से आग लग गई। फायर ब्रिगेड जवाली को सूचित किया तो जबाब मिला कि हमारे वाहन सर्विस पर लगे हैं। मौका पर फायर ब्रिगेड भी नहीं आई और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। जब तक आग बुझाई गई तब तक एक कनाल जमीन पर लगी ऑर्गेनिक गेहूं जलकर राख हो गई। अगर समय पर फायर ब्रिगेड पहुंच जाती तो आग बुझाई जा सकती थी और कुछ फसल भी बच सकती थी। पीड़ित अमर सिंह ने कहा कि उसकी छह माह की मेहनत पर आग ने पानी फेर दिया है। अमर सिंह ने मांग की है कि नुकसान का आंकलन करवाकर मुआवजा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *