लोअर अंदौरा में पशु शाला में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू
ऊना/सुखविंदर/2 जुलाई/ उपमंडल अंब के लोअर अंदौरा गांव में रविवार सुबह एक पशुशाला में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी गई और उसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जिसमें लोअर अंदौरा के वार्ड नं 5 के पूर्ण सिंह सुपुत्र हरनाम दास के घर और पशुशाला में अचानक आग लग गई। आग लगने से कोई जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ परन्तु पशुशाला शेड और उसमें रखा पशुओं का सारा चारा जलकर राख हो गया। अग्निशमन के कर्मियों ने आग पर काबू पाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद हल्का पटवारी को भी नुक़सान का आकलन करने के लिए मौके पर सूचना दी गई। ग्राम पंचायत लोअर अंदौरा के प्रधान पंकज कौंडल ने बताया कि इस घटना में तूड़ी और शेड को नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हल्का पटवारी को घटना की जानकारी दी गई है ताकि वह जल्द से जल्द नुक़सान की रिपोर्ट बनाकर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिला सकें।
