आईजीएमसी शिमला में लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल
1 min read![](/wp-content/uploads/2023/04/fireee.jpg)
शिवालिक पत्रिका, हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आज सुबह आग लग गई। आग कैंटीन में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से लगी बताई जा रही है। सिलेंडर फटने के कारण जोरदार धमाका भी हुआ और धमाके की आवाज सुनते ही मरीजों और उनकी देखभाल करने वालों में भगदड़ मच गई। आग लगने के कारण सभी मरीज अस्पताल के बाहर की ओर दौड़ने लगे। अस्पताल के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। इसके अलावा प्रशासन एवं पुलिस की टीमें भी इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज कैंपस में पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि आग 11वीं मंजिल पर बनी कैंटीन में लगी है। अभी तक इस घटना में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन आग की लपटों और धुएं के कारण अफरा-तफरी का वातावरण बना हुआ है।