December 23, 2025

हिमाचल में पत्रकार पर हुई एफआईआर का हो रहा है विरोध

मंडी, पी सी शर्मा, हिमाचल प्रदेश के शिमला से पत्रकार संजीव शर्मा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की गई एक सूचना को लेकर उन पर दर्ज एफआईआर को लेकर आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश ठाकुर ने कहा सरकार करे गंभीर विचार, पत्रकारों के अधिकारों को ना छीने प्रदेश सरकार। रजनीश ठाकुर ने कहा कि एफआईआर को तुरंत रद्द करे प्रदेश सरकार। रजनीश ठाकुर ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में यह सरेआम अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है जिसको बर्दाशत नहीं किया जाएगा। हिमाचल सदियों से लोकतांत्रितक प्रणाली में विश्वास रखता है और मीडिया पर छोटी छोटी बातों को आधार बनाकर मामले दर्ज करना उसकी आवाज को दबाने का प्रयास करना है।
इस मौके पर सोलन के पत्रकार राजन अरोड़ा, बद्दी से ओम शर्मा, विजय चंदेल, परमजीत पम्मी, जगत बैंस, देहरा से राम लाल, शाहपुर से अमित शर्मा, धर्मशाला से राकेश भारद्वाज, ऊना से जितेंद्र शर्मा, पंजाब से दिनेश हलन, आदि अलग-अलग संगठनों के पत्रकारों ने भी मांग उठाई है कि शिमला के पत्रकार के ऊपर जो एफआईआर दर्ज हुई है उसको सरकार रद्द करें अन्यथा पत्रकार भी आंदोलन पर उतरने को मजबूर हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *