January 25, 2026

अनमोल गगन मान द्वारा स्वर्गीय हरमीत सिंह और हरप्रीत सिंह के परिवार की 4-4 लाख रुपए से वित्तीय मदद

बीते महीने तेज़ बारिश में गाड़ी सहित बह जाने के कारण हुया था दोनों का देहांत

चंडीगढ़,पंजाब के कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान द्वारा स्वर्गीय हरमीत सिंह निवासी गुरू तेग़ बहादुर नगर खरड़ और हरप्रीत सिंह भागोमाजरा के परिवार को 4-4 लाख रुपए के चैक भेंट किये गए। 

हरमीत सिंह और हरप्रीत सिंह 10 जुलाई, 2023 को कारोबार के सम्बन्ध में खरड़ से मुल्लांपुर गरीबदास गए थे। जहाँ से वापसी के दौरान इनकी गाड़ी पटियाला-की-राव नदी में बह गई थी और 12 जुलाई को इनके मृतक शव तोगा और मनाना गाँव के नज़दीक मिले थे। 

अनमोल गगन मान ने मृतकों के पारिवारिक सदस्यों के साथ चैक भेंट के मौके पर हमदर्दी ज़ाहिर करते हुये कहा कि परिवार को हुयी इस असहनीय कमी को बेशक किसी भी तरह पूरा नहीं किया जा सकता, परंतु वह फिर भी कोशिश करेंगे कि परिवार की हर संभव मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार हुई भारी बारिशों के कारण लोगों का बड़े स्तर पर जान-माल का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा भरपूर यत्न किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *