मॉडल संस्कृति स्कूल में संपन्न हुई फाइनल रिहर्सल

विधायक सीताराम यादव फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
बाढड़ा, कस्बा बाढड़ा में भी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर बताया कि आजादी की लड़ाई बाढड़ा उपमंडल के भी अनेक वीरों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। आजाद हिंद फौज में रहते हुए यहां के अनेक सिपाही अंडमान निकोबार की काला पानी जेल में भी रहे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को पूरे धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस समारोह में अटेली के विधायक सीताराम यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को सुंदर बनाने के लिए आज से बाढड़ा कस्बा में सफाई अभियान की शुरूआत कर दी गई है।
फाइनल रिहर्सल में डीएसपी देशराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस, होमगार्ड के जवानों, एनसीसी कैडेट्स ने मार्चपास्ट किया और तिरंगे झंडे को सलामी दी। विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर तहसीलदार अमरनाथ, प्रिसिंपल योगेश कुमार, प्रीतम, सतपाल, अमित जाखड़, विशाल, अशोक कुमार एसईपीओ, सविता, मा. शमशेर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।