December 23, 2025

महाविद्यालय ऊना के एम सी ए विभाग में पंद्रह दिवसीय टेक्निकल वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया

सचिन, ऊना, राजकीय महाविद्यालय ऊना के एम सी ए विभाग में होने जा रही पंद्रह दिवसीय टेक्निकल वर्कशॉप का उद्घाटन अवसर पर प्राचार्या डॉ मीता शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और अपने कर कमलों से इस वर्कशॉप का उद्धघाटन किया।
विभाग के कोऑर्डिनेटर प्रो पुनीत प्रेम कँवर ने बताया कि इस वर्कशॉप का आयोजन एम सी ए विभाग के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थिओं के लिए किया गया है। वाइज टेक्नो के एम डी डॉ जसप्रीत सिंह ने विद्यार्थिओं को “नोड जे इस और मोंगो डी बी” बैक एन्ड डेवलपमेंट से अवगत कराया। इस वर्कशॉप को दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है जिसमे विद्यार्थिओं को जावा स्क्रिप्ट लाइब्रेरीज, डाटाबेसिस विद नोड जे एस, डाटा बेसिस विद मोंगो डी बी, फ्रेमवर्क डेवलपमेंट के बारे में सिखाया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी को सीखकर विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है जैसे कि फुल स्टैक डेवलपर , डेवोपस इंगिनीर्स, क्वालिटी ऐशोरेन्स टेस्टर , फ्रीलांसर्स इत्यादि।
इस उपलक्ष पर कॉलेज प्राचार्या डॉ मीता शर्मा, विभाग के कोऑर्डिनेटर प्रो पुनीत प्रेम कँवर, प्रो शशि कँवर , डॉ सुरेश कुमार , एम् सी विभाग के प्रो उपासना शर्मा, प्रो लव जसवाल , प्रो रजनी कौशल , प्रो मानव ठाकुर , प्रो तनु शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *