एमएसपी गारंटी कानून बनने तक जारी रहेगा अनशन: डल्लेवाल
संगरूर: गत 64 दिनों से खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज फिर कहा कि किसानों की संयुक्त मांग एमएसपी गारंटी कानून को लेकर आरंभ हुआ अनशन केंद्र सरकार द्वारा मांगें पूरी करने के बाद ही समाप्त होगा।
डल्लेवाल ने 11, 12, 13 की महापंचायतों में देशभर से किसानों को शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि देशभर के किसानों को देखकर उन्हें नई ऊर्जा मिलती है और वे चाहते हैं कि 12 फरवरी को खनौरी बार्डर पर होने वाली महापंचायत में बड़ी गिनती में किसान, मजदूर व अन्य वर्ग शामिल होकर ऊर्जा प्रदान करें। 14 फरवरी तक अगर वह शारीरिक रूप से सक्षम हुए तो बैठक में शामिल होकर किसानों की बात रखेंगे।
डल्लेवाल ने कहा कि दिल्ली में चले पिछले किसान आंदोलन के समाप्त होने के बाद अन्य राज्यों के किसानों ने पंजाब के किसानों को ताना मारा था कि वह एमएसपी की मांग को बिना पूरा करवाए ही आंदोलन को अधूरा छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन वह चाहते थे कि पंजाब के सिर पर ऐसा कलंक नहीं लगना चाहिए। पंजाब के पानी व किसानी को बचाने के लिए वाहेगुरु ने यह आंदोलन फिर से आरंभ करवाया है। देशभर के किसानों, मजदूरों व अन्य वर्गों ने इस आंदोलन को ताकत देने का काम किया है व इसे जीत तक पहुंचाने की भी सभी की जिम्मेदारी है। 18 जनवरी को केंद्र से आए वफद बैठक का प्रस्ताव लेकर पहुंचा है।
डल्लेवाल ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पर मेडिकल ट्रीटमेंट मैने आरंभ कर दिया है लेकिन अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार मांगों को पूरा नहीं कर देती।
