February 24, 2025

शत प्रतिशत जमीन पंजीकृत कराने वाले किसानों को मिलेगी एक सौ रुपए की राशि

1 min read

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31जुलाई तक पंजीकरण करवाने पर मिलेगा लाभ
झज्जर,
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि आगामी 31 जुलाई तक सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी पूरी कृषि योग्य भूमि का पंजीकरण कराने पर प्रति किसान को एक सौ रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप मिलेगी। उन्होंने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 31 जुलाई तक पोर्टल पर अपनी शत – प्रतिशत जमीन का जरूर पंजीकरण कराएं। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह अनुसार खेती करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान हितैषी नीतियों का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला एवं ग्राम स्तर पर लक्की ड्रा द्वारा करोड़ों रुपये के इनाम निकाल कर किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।
डी सी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खरीफ 2023 के दौरान धान की जगह कम पानी की आवश्यकता वाली फसलों को अपनाने वाले किसानों को सात हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। ऐसे में किसान फसल विविधीकरण अपनाकर विभिन्न वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, दलहन, अरहर, मूंग, मौठ, उड़द, सोयाबीन, गंवार, खरीफ तिलहन फसलों में तिल, अरंड़ी, मूंगफली, बागवानी और सब्जी, पशु चारा फसल उगाए तथा प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि किसान अपनी शत प्रतिशत जमीन का घर बैठे मेरी फसल मेरा ब्यौरा मोबाइल एप पर निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या उप निदेशक कृषि एव किसान कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।