किसानों ने पंजाब के चार हाईवे अनिश्चितकाल के लिए किए बंद
किसान बोले, धान की लिफ्टिंग शुरू होने तक नहीं खुलेंगे रास्ते
अमृतसर: पंजाब में धान की लिफ्टिंग न होने से नाराज किसानों ने आज राज्य के चार हाईवे बंद कर दिए। आज 1:00 बजे किसान सड़कों पर आकर बैठ गए और बोले कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती। किसानों का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। किसान मजदूर मोर्चा और किसान संयुक्त मोर्चा जॉइंट फॉर्म के नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि आज 1:00 बजे के बाद से पंजाब के चार हाईवे अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शेलर मालिक भी धन नहीं उठा रहे हैं ऐसे में पंजाब सरकार कोशिश करे कि धान की लिफ्टिंग जल्द शुरू हो। पिछले 26 दिनों से किसान मंडियों में बैठे हैं और मुश्किल से अपना गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जो अब भाजपा में है उनकी प्रधानमंत्री से जान पहचान हैं अतः वे केंद्र से बात करें। पंधेर ने कहा कि किसान पंजाब की अर्थव्यवस्था से जुड़ा है अगर किसान खत्म हो गया तो पंजाब खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बंद के बीच इमरजेंसी सेवाएं व एयरपोर्ट के यात्रियों को नहीं रोका जाएगा।
