December 26, 2024

फेमस कॉमेडियन का 39 की उम्र में निधन, देश – विदेश में थे मशहूर

1 min read

मशहूर कॉमेडियन और अमेरिकाज गॉट टैलेंट स्टार कबीर सिंह का बुधवार को निधन हो गया। ये दुखद खबर उस पता चली जब उनके दोस्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख उन्हें श्रद्धांजलि दी। वो 39 साल के थे।अभिनेता और कॉमेडियन कबीर सिंह की मौत सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया स्थित उनके घर में हुई। कॉमेडियन कबीर को ‘कबीजी’ सिंह के नाम से जाना जाता था। उन्होंने ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ में भी हिस्सा लिया था। वो इसके सेमी-फाइनल तक पहुंचे थे। उनकी मौत प्राकृतिक थी, लेकिन पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। उनके दोस्तों में से एक जेरेमी करी ने बताया कि कबीर ने नींद में ही इस संसार को छोड़ दिया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में ये दुखद खबर लोगों के साथ साझा की।