April 7, 2025

धर्मशाला नगर निगम में परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण

धर्मशाला 05 अप्रैल: धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला नगर निगम में परिवार रजिस्टर सर्वेक्षण का कार्य 1 से 17 वार्डों में किया जा रहा है जिसके लिए अंतिम बार 30 अप्रैल 2025 अपने परिवार के रजिस्ट्रेशन के लिए 1 से 10 वार्ड से गठित टीम के इंचार्ज आकाश चैधरी (9805843438) तथा 11 से 17 वार्ड के इंचार्ज अंकेश (7807318965) से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह कार्य 30 सितम्बर 2024 तक पूरा किया जाना था जिसके तहत सभी वार्डों में कैम्प का आयोजन भी किया गया था।