March 15, 2025

मेले हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक : केवल पठानिया

1 min read

शाहपुर,15 मार्च।

मेले हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक हैं। मेलों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी ये अहम भूमिका निभाते हैं। यह उदगार उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने आज शाहपुर विधानसभा के अन्तर्गत मकरोटी छिन्ज मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि मेले मनोरंजन के साथ साथ व्यापार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने का एक बहुआयामी मिश्रण है।

उन्होंने कहा कि यह शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का पहला बड़ा छिन्ज मेला है और इस महीने में यहां के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन होंगें ।

उन्होंने कहा कि यहां पर विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर हैं और उन कार्यों को शीघ्र ही पूरा कर लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके उपरान्त उन्होंने दंगल के विजेता तथा उपविजेता को सम्मानित किया ।

इससे पूर्व उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने यूथ क्लब भट्टेछ द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में शिरकत की तथा विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया ।
एक महीने तक चले इस टूर्नामेंट में 28 टीमों ने भाग लिया जिसमें रेहलू टीम विजेता रही को ट्रॉफी के साथ 15 हजार तथा उपविजेता भट्टेछ की टीम को रनर ट्रॉफी तथा 10 हज़ार का नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर कांग्रेस नेता देवदत्त शर्मा अधिशासी अभियंता विद्युत अमित शर्मा, पंचायत प्रधान कुसुम, उपप्रधान विजय, विनोद, हंसराज,बलवीर, संजय, प्रधान अजय बबली, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, बलदेव,सचित,सूरज,अक्षित ,सौरभ के इलावा अन्य गणमान्य लोग तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे ।