March 16, 2025

मेले हमारी समृद्ध सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक : विधायक किशोरी लाल

1 min read

बैजनाथ, 16 मार्च :-विधायक किशोरी लाल ने आज बीड में आयोजित पांच दिवसीय माता किरपा सुन्दरी होली मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित होली मेला कला मंच का भी लोकार्पण किया।
विधायक ने मेले में आए जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी समृद्ध सभ्यता और सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक हैं। इन आयोजनों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित करने में ये अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मेलों में मनोरंजन के साथ-साथ व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का भी विशेष महत्व है।
और अगली पीढ़ी तक भी हमारी उच्च परमपराएं पहुंचती हैं। उन्होने कहा कि इन उत्सवों में आयोजित होने वाले आयोजनों में खेलों, संस्कृति कार्यक्रमों के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर मिलता है।
इस अवसर पर विधायक किशोरी लाल ने मेला आयोजन के लिए मेला कमेटी को 11,000 रुपए की राशि प्रदान की।
इस मौके पर बीपीए अध्यक्ष अनुराग शर्मा, बीड पंचायत प्रधान सुरेश ठाकुर, चौगान प्रधान नागेश ठाकुर, मिलाप राणा, बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल, विजय भंडारी , रॉबिन ठाकुर , केदार सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे।