बंसत उत्सव जैसे आयोजनों से विशेषकर हुनरमंद लोगों कोे बेहतर अवसर प्रदान होते हैं
1 min read
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि बंसत उत्सव जैसे आयोजनों से विशेषकर हुनरमंद लोगों कोे बेहतर अवसर प्रदान होते हैं और वे इनमें अपनी कला का सजीव प्रदर्शन करते है।
मुख्य सचिव आज 37वें बसंत उत्वस के दूसरे दिन यवनिका गार्डन में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग अपनी इमेजीनेशन से नई नई चीजें तैयार करते हैं वे हमें निरन्तर आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें आगे बढने का मार्ग मिलता है।
मुख्य सचिव ने कहा कि इन अवसरों पर लोगों को पेंटिंग, बोनसाई आदि हुनर को दिखाते है और नागरिक देखकर उनका आनन्द उठाते है। बंसत उत्सव का आयोजन लगातार 37 सालों से चला आ रहा है। यह शहर के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी लाते है।
मुख्य सचिव का बंसत उत्सव में गीतों व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सेंट्रल टेबल अरेंजमेंट, मोस्ट आर्टिस्ट बैकेट, गारलेंण्ड, कारनेशन, स्वीट पीयर्स जैसे कट फ्लावर प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्य सचिव ने पीजीआईएमएस चण्डीगढ को आॅल ओवर पुरस्कार प्रदान किया। बसंत उत्सव के दौरान विभिन्न श्रेणियों में संस्थान ने 28 पुरस्कार जीते है। इसी प्रकार सतलुज पब्लिक स्कूल सीनियर विंग सेक्टर 4 भी आॅल ओवर प्रदर्शनी में दूसरे स्थान तथा सतलुज पब्लिक स्कूल जुनियर विंग सेक्टर 2 भी आॅल ओवर तीसरे स्थान पर रही।
इसी प्रकार हेल्दी बेबी शों में 6 से 18 माह आयु वर्ग में अविराज जयदिता, रव्या गर्ग, अवयुक्त मलिक विजेता रहे। इसी प्रकार 18 से 36 माह आयु वर्ग में वंश आनन्द, जीवा धीमान, होजल पाराशर, तथा 36 से 48 माह आयु वर्ग में श्रेष्ठा गुप्ता, सनिष्ठा गर्ग व अपूर्व शर्मा क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य सचिव ने सभी हेल्थी बेबी शो के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।
ओपन एयर थियेटर में लोगों ने विकास सातरोड़िया द्वारा प्रस्तुत की गई हरियाणवी रागिनी का लुत्फ उठाया। इस रागिनी के बोल- म्हारा हरियाणा यो सै, देशी घी का खाणा हो सै, कुर्ते पर खण्डका, सादा सा बाणा हो सै, खाट के उपर लेटन खातर हाथ का सिहनारा हो सै, बोल थे।
इस अवसर पर पीएमडीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं महानिदेशक सूचना एंव जनसम्पर्क केएम पाण्डुरंग, अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी नवीन कुमार, एडीसी निशा यादव, सलाहाकार एमएल राजवंशी, कार्यकारी अभियंता पायल, वीरेन्द्र सिंह, अमर सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।