December 21, 2025

किन्नौर के भूतपूर्व सैनिकों ने पहलगाम घटना के खिलाफ निकाली रैली

रिकांग पिओ: जनजातीय जिला किन्नौर के भूतपूर्व सैनिकों ने आज यहां गत 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया तथा बचत भवन से उपायुक्त कार्यालय तक रैली का आयोजन किया।
भूतपूर्व सैनिकों ने इस आतंकी घटना में मृतक पर्यटकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की तथा इस बर्बरता पूर्ण आतंकी घटना की निंदा की और भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष इंद्र नेगी, भूतपूर्व सैनिक संघ के प्रथम अध्यक्ष राजीव नेगी, सचिव मनोहरी लाल, मीडिया प्रभारी टाशी मेहता सहित भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *