December 23, 2025

हर व्यक्ति बनेगा विकास में भागीदार – आर.एस. बाली

पर्यटन निगम के अध्यक्ष ने मंडी जिले की नाचन विधानसभा की ग्राम पंचायत घरोट में की सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता बोले…सरकार ने एक साल में ऐतिहासिक निर्णय लेकर लोगों का कल्याण किया सुनिश्चित नाचन की प्रत्येक पंचायत के लिए 5-5 सोलर लाइटें देने की घोषणा

मंडी, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आर.एस. बाली ने नाचन विधानसभा की ग्राम पंचायत घरोट में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोच है कि प्रदेश का हर व्यक्ति विकास में भागीदार हो। इसी सोच के साथ प्रदेश सरकार आखिरी पंक्ति में बैठे आखिरी व्यक्ति के कल्याण के लिए काम कर रही है। हमारे लिए प्रदेश के लोगों की आशाओं को पूरा करना एक मिशन है और इसके लिए सरकार ने एक वर्ष में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। श्री बाली ने कहा कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम इसी उद्देश्य से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में प्रदेश सरकार के अधिकारी भी सेवा भाव से जुटे हैं। कार्यक्रम में 134 मांगें और 2 शिकायतें आई थीं। उन्होंने एक-एक कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया। उन्होंने नाचन विधानसभा की प्रत्येक पंचायत के लिए 5-5 सोलर लाइटें देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नाचन में जिन पंचायतों में अभी सोलर लाइटें नहीं लगी हैं वहां प्राथमिकता पर यह लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच, नीयत और नीति एकदम स्पष्ट है। हम जो कहते हैं वह करते हैं। पार्टी ने सत्ता में आते ही लोगों को दी गारंटियों को पूरा करना शुरू कर दिया है। एक साल के अन्दर ही तीन गारंटियों को पूरा कर दिया गया है और आने वाले चार वर्षाें से पहले सारी गारंटियों को पूरा कर दिया जाएगा। लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार ने 10 साल सत्ता में रहते हुए कोई वायदा पूरा नहीं किया। अच्छे दिनों का वादा, 15 लाख रुपये देने, काला धन वापिस लाने, प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने, 2022 तक सभी को पक्का घर देने का वायदा करके सत्ता में आई मोदी सरकार अपने कोई वायदा नहीं निभाया। श्री बाली ने कहा कि केन्द्र सरकार से प्रदेश में आई आपदा से राहत प्रदान करने के लिए भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार का कोई साथ नहीं दिया। जब कांग्रेस पार्टी इस संबंध में विधानसभा में प्रस्ताव लेकर आई तो उन्होंने इसका समर्थन नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *