“हर शुक्रवार डेंगू पर वार” अभियान तेज,लार्वा मिलने पर तुरंत किया जा रहा नष्ट
"हर शुक्रवार डेंगू पर वार" अभियान तेज,लार्वा मिलने पर तुरंत किया जा रहा नष्ट
राज घई, कीरतपुर साहिब, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए कीरतपुर साहिब के विभिन्न क्षेत्रों में नर्सरियों और निर्माणाधीन इमारतों का दौरा किया गया। इस दौरान वहां रखे गमलों, ड्रमों आदि की जांच की गई और जमा पानी में डेंगू का लार्वा मिलने पर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. जंगजीत सिंह ने बताया कि रूपनगर की सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कौर के दिशा-निर्देशों के तहत बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों के संभावित खतरे को देखते हुए कीरतपुर साहिब में “हर शुक्रवार डेंगू पर वार” अभियान के अंतर्गत कुल 27 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों का नेतृत्व सीनियर मलेरिया अफसर सिकंदर सिंह और हेल्थ इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह द्वारा किया जा रहा है। ये टीमें न केवल लोगों को डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक कर रही हैं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर खड़े पानी के स्रोतों की जांच भी कर रही हैं और डेंगू लार्वा पाए जाने पर नगर परिषद की टीम की मदद से तुरंत उसे नष्ट किया जा रहा है।
ब्लॉक एजुकेटर रतिका ओबेरॉय ने सभी से “ड्राई डे” मनाने की अपील करते हुए कहा कि यदि सप्ताह में एक दिन फ्रिज की बाहरी ट्रे, कूलर, गमले, ड्रम या छत पर खड़े पानी को सुखा दिया जाए, तो मच्छरों के पनपने से रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों को मौजूदा मौसम के दौरान पूरी बांह के कपड़े पहनने की सलाह भी दी, ताकि मच्छर जनित रोगों से बचा जा सके।
इस मौके पर एस.आई. बलवंत राय और सुखबीर सिंह, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर कुलविंदर सिंह, रविंदर सिंह, नरेश कुमार, अशोक, अजय, सुच्चा सिंह, अमनदीप सिंह, शिव कुमार, सज्जन कुमार, संजीव कुमार, बलजीत सिंह, अजय शिब्बा, सोहन सिंह, भुपिंदर सिंह, विजय कुमार, प्रभजोत, परमिंदर, राकेश कुमार, जसदीप सिंह, गुरदीप सिंह उपस्थित थे।
