संविधान में हर नागरिक को बराबर अधिकार : डीसी

झज्जर, डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि संविधान के अनुरूप हरेक व्यक्ति को देश के किसी भी कोने में वैध कारोबार करने का अधिकार है,हमारे संविधान में हर भारतवासी को बराबर के अधिकार है । उन्होंने कहा कि संदिज्ध और अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन सतर्क औैर सजग है। जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। डीसी बुधवार को जिला सचिवालय सभागार में विभिन्न खापों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एसपी डा अर्पित जैन भी उपस्थित रहे। इसके उपरांत डीसी व एसपी ने पत्रकार सम्मेलन को भी संबोधित किया।
डीसी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जिला में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो,प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। क्षेत्र के विकास को देखते हुए असामाजिक तत्त्वों को किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। हमें ऐसे लोगों की कोशिशों को हर हाल में विफल करते हुए एक जागरूक नागरिक का परिचय देना है। उन्होंने कहा कि जिला में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की अनुमति किसी को नहीं है,अगर कोई असामाजिक तत्व या संदिज्ध व्यक्ति दिखाई देता है ,तो उसकी सूचना तुरन्त प्रशासन या पुलिस को दें। जिलावासियों ने अब तक विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों में शांति व्यवस्था और सामाजिक सद्भाव बनाए रखा है,आगे भी इस तरह 36 बिरादरी का आपसी भाईचारा बनाते हुए सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक किसी के बहकावे व उकसावे में ना आएं। अगर किसी की बातों में हम आते हैं,तो हम अपने लक्ष्य से तो भटकते हैं,साथ ही भडक़ाऊ ब्यानबाजी से उकसाने वाला व्यक्ति अपने मनसूबों में कामयाब हो जाता है। हमें पहले की तरह शांति व्यवस्था बनाए रखनी होगी।
सोशल मीडिया पर वायरल संदेश की सत्यता जांचना जरूरी
डीसी ने दोहराया कि सोशल मीडिया पर शरारती संदेश जल्द वायरल होते हैं,उनकी सत्यता होनी बेहद जरूरी है,उन्हें कहीं शेयर करने से पूर्व पुष्टि करनी चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि शब्दों में बहुत ताकत होती है,हमारे से निकले शब्दों में पूरे समाज की ताकत का समावेश होता है,ऐसे में शब्दों का सोच समझकर प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर एसपी डा अर्पित जैन ने कहा कि जिला पुलिस संवेदनशील स्थानों पर पूरी तरह सतर्क है और एक जागरूक नागरिक का सहयोग हम सभी के लिए जरूरी है, संविधान के दायरे में हमें रहना है,उससे ऊपर ना जाएं और नागरिक कहीं भी कानून हाथ में ना लें,हमें संवैधानिक दायरे में रहते हुए अपने ड्यूटी का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि हमारा धर्म यही सिखाता है कि वसुधैव कुटुंबकम,जो कि हमें पूरी पृथ्वी को अपना परिवार मानने की संज्ञा देती है। एसपी ने कहा कि आज सूचना प्रौद्योगिकी का जमाना है और अगर कहीं से किसी प्रकार का कोई संदेश आता है ,तो उसी सत्यता को जरूर जांचा जाए। हमें शांति व्यवस्था बनाए रखनी है। इस दौरान सभी वर्गों के प्रतिनिधियों ने डीसी व एसपी को जिलाभर मेंं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह आश्वस्त किया और शासन व प्रशासन का हर समय सहयोग की बात कही।
बैठक में यह गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान सिंह बिरधाना,उपाध्यक्ष मा राजीव दलाल,नरेंद्र जाखड़, पूर्व चेयरमैन मनीष नंबरदार दुजाना,अनिल शर्मा मातनहेल,पीतांबर गौड़,कुलदीप वशिष्ठ,जयवीर आर्य सहित विभिन्न खापों सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा सीटीएम परवेश कादियान,डीआईपीआरओ सतीश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।