December 25, 2025

ई एम आर इंस्टिट्यूट के छात्रों का आईआईटी में हुआ चयन

अजय कुमार, बंगाणा, ईएमआर इंस्टीट्यूट बंगाणा के डायरेक्टर इंजीनियर ध्रुव कीर्ति ने आज बताया कि उनके इंस्टिट्यूट के छात्र हिमांशु का ऑल इंडिया रैंक 946 एवं महक का ऑल इंडिया रैंक 355 जेईई एडवांस की परीक्षा में आया है।
उन्होंने बतलाया इस अनुसार हिमांशु को आईआईटी मद्रास, कानपुर, खड़कपुर एवं मुंबई के मिलने के पूरे आसार हैं। महक को भी एक बड़ा आईआईटी मिलने की पूरी संभावना है। सादिया को इस वर्ष एनआईटी में प्रवेश मिलेगा। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर इंजीनियर ध्रुव कीर्ति ने यह भी बताया की यह उपलब्धि और भी खास इसलिए हो जाती है की क्षेत्र में जितना रैंक हिमांशु का आया है उतना अभी तक सुनने को नहीं मिला। इंजीनियर ध्रुव कीर्ति ने हिमांशु की इस उपलब्धि पर अपने परिवारजनों एवं इंस्टिट्यूट के स्टाफ की तरफ से हिमांशु के परिवार जनों को बहुत-बहुत बधाई दी।
हिमांशु के बारे में बताते हुए इंजीनियर ध्रुव कीर्ति ने कहा कि हिमांशु बंगाणा का रहने वाला है एवं उसके पिता एक केमिस्ट हैं उनकी दुकान का नाम शिव शंकर मेडिकल स्टोर है। आगे उन्होंने बतलाया हिमांशु पिछले 3 वर्ष से एमआर इंस्टिट्यूट में आईआईटी की तैयारी निरंतर कर रहा था। ध्रुव कीर्ति ने महक की माता जी को बतलाया कि यह बड़ी गर्व की बात है कि उनकी दोनों बेटियां आईआईटी में जा चुकी हैं। गौरतलब है कि बीते वर्ष मुस्कान आईआईटी में कंप्यूटर साइंस में प्रवेश पा चुकी है और अब आईएएस के लिए निरंतर प्रयासरत है। सादिया की उपलब्धि पर ध्रुव कीर्ति ने उसके परिवार जनों को विशेषकर दादा जी को बधाई दी। अपने पिताजी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एम आर दरोच को अपनी प्रेरणा का स्रोत मानते हुए इंजीनियर ध्रुव कीर्ति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत निरंतर अभ्यास एवं अपने स्टाफ को दिया। आगे इंजीनियर ध्रुव कीर्ति ने यह भी बताया कि हिमांशु एवं महक का चयन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार में भी हो चुका है।
यह उपलब्धियां इसलिए भी खास हो जाती हैं कि हिमांशु का चयन आईसर के लिए भी लगभग फाइनल हो गया है। इंजीनियर ध्रुव कीर्ति ने क्षेत्र के बच्चों के लिए फ्री काउंसलिंग की भी घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *