March 14, 2025

ई एम आर इंस्टिट्यूट बंगाणा के छात्रों ने उत्तीर्ण की जेईई मेंस 2023 की परीक्षा

अजय कुमार, बंगाणा, एमआर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर इंजीनियर ध्रुव कीर्ति ने बताया कि बीते वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी लगभग सभी छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि हिमांशु का ऑल इंडिया रैंक 2200 आया है। उन्हें एनआईटी वारंगल एवं एनआईटी त्रिचनापल्ली मिलने की पूरी संभावना है. हिमांशु का सपना आईआईटी में पढ़ने का है। डायरेक्टर इंजीनियर ध्रुव कीर्ति ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उसका सपना जल्द ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि सादिया एवं महक का ऑल इंडिया रैंक 8000 एवं 11,000 आया है जिसके तहत उन दोनों छात्राओं को भी एनआईटी में दाखिला मिल जाएगा। सभी छात्र जिन्होंने जेईई मेंस की परीक्षा पास की है वे आईआईटी के लिए होने वाली जेई एडवांस की परीक्षा जो कि जून में होगी तैयारी कर रहे हैं।
इंजीनियर ध्रुव कीर्ति ने इस सफलता का श्रेय अपने स्टाफ मेंबर की मेहनत को दिया है। उन्होंने सभी बच्चों के पेरेंट्स को हार्दिक बधाई भी दी। उन्होंने बताया कि नीट बिट्स पिलानी एवं जी एडवांस की तैयारी जोरों पर है। इंजीनियर ध्रुव कीर्ति ने सभी बच्चों को प्रेरित रहने के लिए कहा है एवं निरंतर अभ्यासरत रहने की सलाह दी है।
डायरेक्ट इंजीनियर ध्रुव कीर्ति ने अपने पिता रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एमआर दरोच को प्रेरणा स्त्रोत मानते हुए सभी बच्चों को सलाह दी है कि वे कोशिश करते रहे। क्योंकि वे मानते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।