स्वीप के जरिए मतदान प्रतिशतता बढ़ाने पर जोर।
सरकाघाट, -आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढाने तथा पहली बार वोट डालने के लिए नए पंजीकृत मतदाताओं को मताधिकार के महत्व बारे जागरुक करने के उद्देश्य से 35-सरकाघाट में संचालित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आज बस्तला पंचायत के बूथ नम्बर-35 व जुकैण पंचायत के बूथ नम्बर-36 में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी कड़ी में स्वीप टीम ने सैल्फी प्वाईट, हस्ताक्षर अभियान व शपथ के माध्यम से लोगों को जागरुकता संदेश व मतदान के लिए प्रेरित किया।मतदान केन्द्रों में स्वीप टीम द्वारा सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया जिसमें “मेरा वोट मेरी ताकत”, “चुनाव का पर्व देश का गर्व” विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया। स्थानीय लोग व विशेषकर युवा सेल्फी प्वांईट को लेकर काफी उत्साहित दिखे। स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर कर लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने तथा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने की शपथ ली।
नोडल ऑफिसर स्वीप कर्म सिंह पराशर तथा सदस्य विजय गुलेरिया ने लोगों को मतदान करने के महत्व के बारे बताया एवं सभी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान आवश्यक है तथा सभी को अपनी विशेष जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
