नए वोट बनवाकर उपहार योजना के सहभागी बनें पात्र व्यक्ति : डीसी
झज्जर, डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने युवाओं एवं महिलाओं को नए वोट बनवाने पर उपहार देने की पहल की है। मतदाता बनने का शुरू हुआ त्योहार-आओ भाग लेकर पाएं आकर्षक उपहार की पहल पात्र युवाओं एवं महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है। डीसी ने बताया कि आगामी नौ दिसम्बर तक वोट बनवाने वालों को पांच जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले ड्रा में लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिए जाएंगे। उन्होंने पात्र नागरिकों से वोट बनवाने का आह्वान करते हुए योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया है।
