कोहली, धरोग, कैहडरू, डिडवीं में 13 को बंद रहेगी बिजली
1 min read
हमीरपुर 11 जून। विद्युत उपमंडल लंबलू में 13 जून को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव हलाणा, छत्तर, कोहली, डोडरू, जोल कसीरी, धरोग, साई, कैहडरू, समराला, टिक्कर, उझाण, धरनासी, डिडवीं, चौकी कनकरी और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली पूर्णतः बंद रहेगी।
सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।