March 14, 2025

सोमवार को विद्युत उपमंडल दौलतपुर चौक के एक दर्जन गांवों में बिजली बंद रहेगी

1 min read

संजीव, डोगरा,दौलतपुर चौक,
15 मई दिन सोमवार को 33 केवी विद्युत लाइन अम्ब से दौलतपुर चौक पर उचित रख- रखाव एवं पेड़ो की कटाई के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए विद्युत उपमंडल दौलतपुर उपमंडल के सहायक अभियंता मंगल चौधरी ने बताया कि सोमवार को अम्ब दौलतपुर लाइन के उचित रख रखाव के कारण विद्युत उपमंडल दौलतपुर चौक के अधीन दौलतपुर चौक , दौलतपुर बाज़ार, चलेट , मवा, घनारी, नंगल जरियाला, मरवाडी, जोह, गणु मंदवाड़ा, पिरथीपुर, रायपुर, बवेहड़ , इत्यादी गांवों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी ।उन्होंने विद्युत उपभोगताओं से सहयोग की अपील की है।