18 जुलाई, 2025 को पूह तथा स्पीति क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

रिकांग पिओ, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोडुप नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 66/22के.वी, 6.3एमवीए उपकेंद्र अकपा व 66के.वी सिंगल ट्रांसमिशन लाइन में मरम्मत कार्य के चलते 18 जुलाई, 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक पूह व स्पीति क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।