July 16, 2025

18 जुलाई, 2025 को पूह तथा स्पीति क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

रिकांग पिओ, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोडुप नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 66/22के.वी, 6.3एमवीए उपकेंद्र अकपा व 66के.वी सिंगल ट्रांसमिशन लाइन में मरम्मत कार्य के चलते 18 जुलाई, 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक पूह व स्पीति क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।