February 5, 2025

भदरूं, कश्मीर, मनसाई और अन्य गांवों में कुछ दिन प्रभावित रहेगी विद्युत आपूर्ति

1 min read

नादौन 31 जनवरी। विद्युत उपमंडल धनेटा के अंतर्गत आने वाले 11केवी कश्मीर फीडर की पुरानी तारों को बदलने के कार्य के चलते क्षेत्र के विभिन्न गांवों भदरूं, बैहरड़, जसाई, कश्मीर, मनसाई, प्लासी और अन्य गांवों में 2 से 9 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुशील कुमार ने इस दौरान क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
-0-