December 24, 2025

हीरानगर, गांधी चौक और नादौन चौक के आस-पास 17 को बिजली बंद

हमीरपुर 15 जून। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत 17 जून को हीरानगर फीडर की मरम्मत एवं लाइनों के आस-पास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते सर्किट हाउस हमीरपुर, हीरानगर, डांग क्वाली, वन विभाग के कार्यालय एवं कालोनी, गांधी चौक, नादौन चौक और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *