विद्युत उपमंडल रिकांग पिओ और भावानगर के विद्युत उपभोक्ता एक सप्ताह के भीतर करें बकाया विद्युत बिलों का भुगतान
रिकांगपिओ 09 जनवरी, 2026
अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी ने आज जानकारी दी कि विद्युत उपमंडल रिकांग पिओ और भावानगर के तहत आने वाले जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिजली बिलों की राशि का भुगतान नहीं किया है वे एक सप्ताह के भीतर भुगतान कर दें अन्यथा बिना किसी पूर्व सूचना के विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सुविधा के लिए विद्युत उपभोक्ता विभाग के कार्यालय में जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं जिसमें बिल संबंधी सूचना तथा अन्य अपडेट एस.एम.एस के माध्यम से उपभोक्ताओं को प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि विद्युत बिल का भुगतान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से, निकटतम विभाग के बिल संग्रह केंद्र से, लोक मित्र केंद्र से, यूपीआई, नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड से कर सकते हैं।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि जिन घरों में अभी तक स्मार्ट मीटर नहीं लगे हैं वे विभाग को तुरंत सूचित करें ताकि विद्युत मीटर बिना किसी देरी के बदला जा सके और जिन उपभोक्ताओं को बिजली बिल दो-तीन महीनों से प्राप्त नहीं हो रहे हैं वे कृपया कार्यालय को तुरंत सूचित करें।
