नगरोटा में 1 करोड़ 79 लाख से बनेगा विद्युत मंडल एवं उपमंडल कार्यालय
1 min read
बाली ने भूमि पूजन कर किया कार्य का शुभारंभ
बोले…नगरोटा में हमेशा से दी जाती है केवल विकास को प्राथमिकता
5 अप्रैल, नगरोटा। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में शुरू से ही विकास को प्राथमिकता दी जाती है। पूर्व मंत्री स्वर्गीय जी.एस बाली की कार्यशैली और उनके विजन के चलते यहां आज उत्कृष्ट संस्थानों के साथ गांव-गांव तक सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंची हैं। उनकी कार्यशैली और उनके द्वारा स्थापित मूल्यों पर चलकर नगरोटा में आज भी केवल विकास की ही बात हो रही है। नगरोटा में विद्युत मंडल एवं उपमंडल कार्यालय भवन के भूमि पूजन के अवसर पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने यह उद्गार प्रकट किए। उन्होंने यहां 1 करोड़ 79 लाख रुपए की राशि से बनने वाले विद्युत मंडल एवं उपमंडल कार्यालय भवन का भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जल्द इस भवन को तैयार कर क्षेत्र के लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा।
बाली ने कहा कि विद्युत भवन बनने से नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय जी.एस बाली के आदर्शों पर चलकर नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में आज भी क्षेत्र को आगे ले जाने की ही बात होती है। उन्होंने कहा कि यहां एक तरफ टांडा मेडिकल कॉलेज और राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे नामी संस्थान कार्य कर रहे हैं। वहीं गांवों के समग्र विकास के लिए भी पूरी योजना से काम किया जा रहा है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा करोड़ों की राशि व्यय की जा रही है।
उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। यहां शहरी क्षेत्रों के विकास से साथ-साथ ग्रामीण विकास पर उनका अधिक फोकस है। उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले व्यक्ति को उसके घर द्वार पर हर सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए वे प्रयासरत हैं। बकौल बाली, नगरोटा में पर्यटन की दृष्टि से भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर आज कार्य हो रहा है। नगरोटा में कामकाजी महिलाओं के लिए 8 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि से छात्रावास के निर्माण किया जाएगा इस के लिए अधिकारियों को आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के हटवास में चार करोड़ 10 लाख की लागत से स्पोर्ट्स कांफ्लेक्स निर्मित किया जाएगा ताकि युवाओं को खेलकूद के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके अलावा राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साईंस की कक्षाएं आरंभ करने के साथ पांच करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम निर्मित किया जाएगा ताकि प्रशिक्षुओं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। बाली ने कहा कि नगरोटा का समग्र विकास कर इसे प्रदेश के सबसे समृद्ध विधानसभा क्षेत्र बनाने का ध्येय लेकर वे कार्य कर रहे हैं। बाली ने इस दौरान जनसमस्याओं को सुन उनका भी मौके पर निवारण किया।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान एसडीएम नगरोटा मुनीष शर्मा, मुख्य अभियंता अजय गौतम, अधिशासी अभियंता कमल चौधरी, उप विभागीय अधिकारी ईशानी, एसडीओ अनिल सैनी, एसडीओ तरसेम, बीडीओ लतिका, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।